प्राथमिक शिक्षा छात्र के जीवन की जड़े होती हैं

6:32 pm or March 18, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर , सेजपुरिया  18 मार्च अभीतक । शासकीय प्राथमिक विद्यालय सेजपुरिया  में आज कक्षा पांचवी के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम मनाया गया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सेजपुरिया के सरपंच प्रतिनिधि श्री विक्रम अहिरवार,  उप सरपंच श्री नेपाल सिंह सिसोदिया , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद कुमावत,  पंच श्री अमरचंद धनगर , ग्राम पंचायत सचिव श्री नरसिंह पाटीदार , युवा सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया  , छात्राओं उषा , संध्या , पिंकी ने  सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच प्रतिनिधि श्री विक्रम अहिरवार ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में जो छात्र अपनी शिक्षा ध्यान लगाकर पूर्ण करते हैं वही  ज्ञान माध्यमिक और हाई सेकेंडरी स्कूल में काम आता है ।यदि जड़े मजबूत होगी तो उस पर वृक्ष भी अच्छा बड़ा और हरा भरा बनता है , शासकीय प्राथमिक विद्यालय सेजपुरिया आज किसी भी निजी विद्यालय से पीछे नहीं है।  शासन द्वारा यहां पर कई प्रकार की सुविधा दी जा रही है अतः सभी ग्राम वासियों से अनुरोध है कि अपने बच्चों को शासकीय विद्यालयों में प्रवेश अवश्य दिलवाए।
उपसरपंच नेपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि हम ग्राम वासियों का दायित्व बनता है कि जिस शासकीय विद्यालय ने हमें बनाया अब हम उस शासकीय विद्यालय को संपूर्ण बनाएं, जो भी यहां पर आवश्यक सामग्री चाहिए वह हम ग्रामवासी आपसी सहयोग से  पूर्ण करने का प्रयास करें एवं छात्र छात्राओं के प्रवेश में हम विशेष प्रयास करें।
शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद कुमावत ने कहा कि हमें शाला के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेना चाहिए, माननीय सांसद महोदय विधायक महोदय से संपर्क कर इस विद्यालय में फर्नीचर , रंग रोगन एवं अन्य निर्माण हेतु शासन से सहयोग हेतु प्रयास करना चाहिए। प्रधानाध्यापक श्री राजेश  फरक्या ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को सम्मान स्वरूप पुरस्कार भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल सांखला ने किया और आभार प्रधानाध्यापक राजेश फरक्या ने माना। उपरोक्त जानकारी शिक्षक अनिल साँखला ने दी।