महावीर अग्रवाल
मंदसौर , मल्हारगढ़ एक जून ;अभी तक; संपादक संघ के जिलाध्यक्ष चेतनसिंह केसनातन धर्म में दीक्षा लेने के बादप्रथम बार नगर आगमन पर प्रेस क्लब द्वारा शनि देव मंदिर परआयोजित एक सम्मान समारोह में प्रेस क्लब द्वाराभागवत गीता एवं शाल भेंट कर चेतन सिंह सनातनीका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी ओम प्रकाश बटवाल भाजपा के जिला महामंत्री पंडित राजेश दीक्षित प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहन सेन कच्छावा पत्रकार राधेश्याम बैरागी अशोक कुमार दक प्रकाश माली दरबार सिंह प्रेस क्लब सचिव गोपाल मार्लेचा संदीप विजयवर्गीयजितेंद्र बैरागी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश प्रजापति पूर्व सभापति हेमंत गुप्ता अनिल यति रमेश चंद्र विजय वर्गी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे