महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ मई ;अभी तक; फतेहपुरीया अग्रवाल समाज के चुनाव अधिकारी श्री रमेश बुंदीवाल एड. के मार्गदर्शन में संपन्न हुए 11 प्रबंध कारिणी के सदस्य के चुनाव में 12 फॉर्म भरे गये थे इसमें मुरलीधर ऐरन की पैनल ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया। 50 सदस्यों की सूची मै 46वौट गीरे जिसमे मुरलीधर ऐरन को 44 वोट, दामोदर प्रसाद गोयल 44, राधेश्याम सोहनलाल गर्ग 46, विश्व मोहन राम दास अग्रवाल 45, राजेंद्र गोयल 45, सुनील रामेश्वर लाल गर्ग 44, गोपाल भंवर लाल बंसल 45, सत्यनारायण हरिशंकर अग्रवाल लाइट वाले 45, कैलाश रामस्वरूप गर्ग 45, गोपाल लक्ष्मीनारायण मंगल 45,मानमल द्वारकादास चाय वाले 43, संजय मंगल को 10 वोट प्राप्त हुए।
निर्वाचित प्रबंध कारिणी की प्रथम मीटिंग में सर्वानुमति से श्री मुरलीधर ऐरन को समाज का अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही उपाध्यक्ष श्री गोपाल बंसल सचिव श्री सुनील गर्ग को मनोनीत किया गया एवं निर्णय लिया गया कि समाज हित में सब मिलकर काम करें एवं समाज का विकास हो कुरीतियों पर विराम लगे।
प्रबंध कारिणी ने नियमानुसार ट्रस्ट के सदस्यों का मनोनयन किया प्रदीप गनेड़ीवाल, सुधाकान्त गर्ग, राधेश्याम गर्ग, दामोदर गोयल, सुनील बंसल, नितिन ऐरन, अनिल ऐरन, राजेन्द्र मंगल राजेंद्र गोयल, विश्व मोहन अग्रवाल, हरीश अग्रवाल को ट्स्टी मनोनीत किया गया। शीघ्र ही ट्स्ट की मीटिंग मै पदाधिकारी का चुनाव हौगा।