प्रेम वर्मा
राजगढ़ 24 अक्टूबर :अभी तक: 8 अक्टूबर 2020 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी बशीर अहमद निवासी प्रताप नगर (अजमेर) एवं रवि राजपूत निवासी ठाकुर बाड़ा (धोलपुर) को कार में अवैध रुप से 151 किलो गांजा की 2272000 रुपये का परिवहन करते पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा तथा वाहन को जप्त कर थाना मलावर में अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम का दर्ज कर जांच में लिया गया था । प्रकरण में सह आरोपी मनीष जोशी निवासी राजीव कालोनी वैशाली नगर अजमेर (राजस्थान) का घटना दिनांक से फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास करने के बाद भी गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है।
अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक राजगढ़ पुलिस रेग्युलेशन की कण्डिका के अंतर्गत उद्घोषणा करता हॅू कि जो कोई व्यक्ति,अधिकारी,कर्मचारी आरोपी मनीष जोशी निवासी राजीव कालोनी वैशाली नगर अजमेर (राजस्थान) को गिरफ्तार करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके, उसको रुपये 10,000 (दस हजार रुपये मात्र) नगद पुरस्कार किया जावेगा।
Post your comments