प्रेम वर्मा
राजगढ़ 5 अप्रैल :अभी तक : वर्ष 2018 में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश राजगढ़ से जारी प्रकरण धारा 363, 366 और 376 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे आरोपी स्थाई वारंटी जगदीश वर्मा (25 ) निवासी गागोरनी (जीरापुर ) पर मुखबिरों के माध्यम से निरंतर निगरानी रखते हुए वारंटी को रोबोट चौराहा के पास इंदौर से घेराबंदी कर जीरापुर पुलिस ने पकड़ा।वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया है।
उक्त जानकारी जीरापुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय ने दी।
Post your comments