मोहम्मद सईद
शहडोल 26 जनवरी अभीतक। क्षेत्रीय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने 25 जनवरी को वेंकटनगर एवं निगौरा रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित फुटओवर ब्रिज तथा शहडोल स्टेशन में कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड का विधिवत लोकार्पण किया।


उक्त लोकार्पण कार्यक्रमों के प्रारंभ में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवराज ने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत करते हुये सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वेंकट नगर एवं निगौरा रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विकास कश्यप ने तथा शहडोल स्टेशन के कार्यक्रम का संचालन सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री एस. भारतीयन ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी तथा आमजन भी उपस्थित थे।