मंडला संवाददाता
मंडला २८ जुलाई ;अभी तक; १८ जून 2022 को फरियादी नरेन्द्र मिश्रा निवासी वार्ड नं. 13 बरेला थाना बरेला जिला जबलपुर हाल मुकाम मनेरी द्वारा ग्राम मेढी मनेरी स्थित पवनदीप छावडा की आइसक्रीम फैक्ट्री के बाहर खुले में पड़े तांबे का पाईप व इलेक्ट्रिक वायर की चोरी की रिर्पोट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द थाना बीजाडांडी में अपराध क्रमांक 177/22 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान टीम गठित चौकी मनेरी थाना बिजाडांडी एवं सायबर सेल मंडला की टीम द्वारा चोरी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई गई, सामने आये तथ्यो के आधार पर फरियादी सुपरवाइजर, सुरक्षागार्ड को प्रथमदृष्टया संदेह में लेकर उनके उनकी गिविधियों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। अवलोकन के आधार पर फैक्ट्री सुपरवाईजर व गार्ड से पूछताछ की गयी। जिसमें आरोपी सुपरवाईजर नरेन्द्र मिश्रा ने अपने अन्य दो गार्ड कोमल व रतिराम के साथ मिलकर फैक्ट्री में चोरी करने की योजना बनायी। योजना के अनुसार फैक्ट्री के सुपरवाईजर ने बरेला के छोटू भाईजान से संपर्क किया। उसके बाद फैक्ट्री के सुपरवाईजर, गार्ड एंव बरेला के छोटू भाईजान ने मिलकर फैक्ट्री के लाखों रूपये के कीमती समान को अपनी गाड़ी जिसका नं. एमपी 20 जीए 8019 हैं में लोड कर जबलपुर बायपास स्थित समीम कबाड़ी के गोदाम में जाकर बेच दिया । समान बेचने से जो पैसे मिले उसे चारों आरोपीयों ने आपस में बांट लिये। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के समान को बेचने पर मिली रकम, घटना में प्रयुक्त अशोक लीलेण्ड का वाहन क्रं . एमपी20जीए8019, दो तार के विन्डल एंव लक्ज टूल सेट की मशरूका जप्त कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया ।
बरामद मशरूका मे अशोक लीलेण्ड वाहन क्रं. एमपी20जीए 8019 कीमती लगभग 8,00000 रूपये , 1,51,000 रूपये नगद , दो इलेक्ट्रिक वायर के विन्डर कीमती 15,000 रूपये एंव एक लक्ज टूल सेट कीमती 5,000 रूपये कुल कीमती 9,71,000 रूपये शामिल है।