महावीर अग्रवाल
मंदसौर ८ फरवरी ;अभी तक; सामाजिक कार्यकर्ता सुनील बंसल ने एक और निराश्रित निर्धन का अंतिम संस्कार किया। बुधवार की सुबह श्री बंसल शादी में उज्जैन जाने के लिए तैयार होकर निकलने वाले थे तभी पुरानी कृषि उपज मंडी के सामने श्री दिलीप गर्ग का फोन उनके पास आया कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 70 साल है कई लंबे समय से यहां रह रहा था और बीमार था आज सुबह उसकी मृत्यु हो चुकी है उसका अंतिम संस्कार या जो भी व्यवस्था करनी है। इसी बीच वहां के सब्जी मंडी के व्यापारियों के भी फोन आए। बंसल ने वहां पहुंच कर थाना प्रभारी श्री अमित सोनी से चर्चा की। उन्होंने उनकी टीम को भेजा,जिसने वापस अपने अधिकारी से चर्चा कर उसका पंचनामा बनाकर आसपास से जानकारी ली और पता चला उसका कोई नहीं है फिर उक्त मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपा।
बंसल ने बताया कि यह व्यक्ति जिसका नाम सोनू भाई बताया गया वो यहीं पर ही रह रहा था। पहले यह हम्माली करता था यहाँ के व्यापारी व रहवासी भोजन आदि की व्यवस्था करते थे ।
सोनू भाई की अंतिम यात्रा बड़े ही शान शौकत से ढोल बाजे से शिवना स्थित मुक्तिधाम पर ले जाकर हिन्दू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया।मुखाग्नि सुनील बंसल ने दी । इस कार्य में भाई दिलीप गर्ग, राहुल ग्वाला, हरीश काका, गोपाल भाई कहार, धर्मेंद्र कहार, दिलीप कहार, पूनमचंद चुडौलीया, राजकुमार वासवानी साथ ही नगरपालिका के जसवंत और तीन अन्य कर्मचारियों ने भी सहयोग किया।