बंसल ने पासपोर्ट कार्यालय के लिए सांसद को लिखा पत्र

6:22 pm or March 15, 2023
महावीर अग्रवाल 
मंदसौर १५ मार्च ;अभी तक;  समाज सेवी व पार्षद सुनील  बंसल ने सांसद सुधीर गुप्ता को पत्र लिख कर जिला मुख्यालय पर पासपोर्ट कार्यालय जल्द शुरू करने की मांग की है।
                             उन्होंने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय के लिए 2 साल से जगह नहीं मिल रही है।  मंदसौर शहर के अंदर अनेक ऐसे शासकीय भवन हैं स जहां पर तत्काल ही पासपोर्ट कार्यालय चालू हो सकता है। किले पर स्थित पुराना कलेक्टर भवन भी उपयुक्त है। नए कलेक्टर भवन के आसपास रिक्त भूमि है उसका उपयोग किया जा सकता है यहां खुली जगह भी पर्याप्त मात्रा में है पासपोर्ट कार्यालय के  सुविधाजनक पार्किंग आदि की सभी सुविधा साथ मौजूद हैं। परंतु आला अधिकारी और कर्मचारी जनप्रतिनिधियों को गुमराह करते है  ताकि वह योजना विलंबित  होती जाए । अतः श्री बंसल ने  सांसद से पत्र के माध्यम से तथा विधायक व कलेक्टर  से भी अनुरोध किया है उपयुक्त स्थल का  अवलोकन कर  पासपोर्ट कार्यालय प्रस्तावित है शीघ्र ही चालू किया जाए।