बजट प्रतिक्रिया 2023 –  श्री अटोलिया

7:41 pm or February 1, 2023

महावीर अग्रवाल

मंदसौर एक फरवरी ;अभी तक;  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट अमृत काल का एक बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में 45 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 13.3 लाख करोड़ रुपये का बुनियादी ढांचे पर निवेश होना यह दिखाता है कि भारत एक आधुनिक बुनियादी ढांचे के रूप में विकसित होने जा रहा है। यह देश में रह रहे किसान, मातृशक्ति, गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार की उम्मीदों को भी पूरा करने वाला बजट है। नये भारत का संकल्प इस बजट में दिखाई देता है। भारत की अर्थव्यवस्था आज 5 वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनी है। देश में रह रहे करदाताओं के लिए इस बजट में आयकर की सीमा 500000 से बढ़ाकर 700000 की गई है जिससे लाखों करदाताओं लाभ प्राप्त होगा। इस बजट में मध्यम वर्ग, जनजातीय वर्ग, रोजगार सृजन आदि की चिंता की गई है। ये सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विश्वास, सबको साथ लेकर चलने वाला बजट है।