महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० जून ;अभी तक; ओखा बावजी मंदिर परिसर में बटुक भैरव जयंती के उपलक्ष में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पं. गोविंद शर्मा मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन कराई गई। पं. शर्मा ने बटुक भैरव जयंती के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर ओखा बावजी मोती बावजी चरण सेवक समिति के संरक्षक नरेंद्र धनोतिया, श्रीमती मंगला धनोतिया, धर्मवीर रत्नावत, श्रीमती सुनीता रत्नावत, पूर्व पार्षद संगीता शैलेंद्र गोस्वामी विशेष रूप से पूजा अर्चना में उपस्थित रहे। इस मौके पर विनोद गिरि गोस्वामी, दिनेश गिरी गोस्वामी, उपेंद्र गिरी गोस्वामी, धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी, वरुण सोलंकी, महादेव सिंह चौहान, मयूर सिंह गौतम, सिंह गौतम, मोहनलाल, बद्री माली, बाबूलाल माली आदि ने भी उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त किया।