बड़वाह के समीप नर्मदा पैदल पार कर सकते हैं, जलस्तर अत्यंत कम, जलचारों को खतरा

8:19 pm or March 10, 2023
प्रदीप सेठिया
बड़वाह १० मार्च ;अभी तक;  पश्चिमी मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह के समीप नर्मदा नदी की आज 10 मार्च को यह स्थिति है नदी को पैदल पार कर सकते हैं।
                         पर्यावरण प्रेमी जसवीर सिंह भाटिया एवं ओम शर्मा ने नर्मदा किनारे से वीडियो फोटो प्रेषित करते हुए बताया कि समझा जाता है बड़वाह के समीप नर्मदा नदी के सिक्स लेन सड़क पुल के नदी के भीतर पील्लरो के फाउंडेशन का कार्य चल रहा है इसे तैयार करने में ओंकारेश्वर बांध से पानी रोका जा रहा है यहां नर्मदा नदी को पैदल पार किया जा सकता है जलस्तर अत्यंत कम होने से जलचरो के जीवन को खतरा उत्पन्न हो रहा है
                        उन्होंने कहा कि  महेश्वर बांध पर पानी रोकना प्रारंभ करना चाहिए।  महेश्वर बांध का पानी रोकने से बड़वाह तक पर्याप्त जलस्तर रहेगा