बताओं सीएम राइस स्कूल खोलने का स्थान क्यो बदला, हाईकोर्ट ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

10:07 pm or February 14, 2023

सिद्धार्थ पांडेय

जबलपुर १४ फरवरी ;अभी तक;  डिंडौरी जिले के समनापुर स्थित शासकीय हाई स्कूल खुडिय़ा को सीएस राइस स्कूल उन्नयन न कर उसे अन्यत्र जगह मानपुर में खोले जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने मामले में अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश  करने के निर्देश दिये है।

यह मामला समनापुर के ग्राम खुडिय़ा निवासी बोधराम ठाकुर की ओर से दायर किया गया है। जिसमें कहा गया कि 21 नवंबर 2021 को शासन के आदेश अनुसार डिंडोरी जिले के सामनापुर में शासकीय हाई स्कूल गुडिय़ा को सीएम राइस स्कूल के रूप में उन्नयन करना था, किंतु राजनीतिक व अन्य दबाव के कारण प्रशासन  द्वारा शासकीय हाई स्कूल खुडिय़ा सीएम राइज स्कूल निर्धारित स्थान से हटकर 4 किलोमीटर दूर मानपुर में खोले जाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। याचिकाकर्ता के अनुसार अन्य स्थान पर  स्कूल खोले जाने पर वर्तमान में शासकीय हाई स्कूल खुडिय़ा एक जगह में लगभग 1000 से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं, इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। इस संबंध में याचिकाकर्ता व अन्य लोगों ने कलेक्टर डिंडोरी को एक अभ्यावेदन भी दिया था। तत्पश्चात 22 जनवरी 2023 को सीएम राइस स्कूल खुडिय़ा में खोले जाने के संबंध में पंचनामा भी बनाया गया था। जिसमें की कुछ शासकीय एवं निजी  भूमि की आवश्यकता थी, सार्वजनिक हित और बच्चों के हितों को देखते हुए निजी भूमि के मालिकों ने अपने स्वामित्व उपरोक्त जमीन को दान देने का भी प्रस्ताव दिया, किंतु उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर सीएम राइम्स स्कूल ना खोलकर लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम मानपुर में स्कूल  खोले जाने जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया।

मामले की प्रारंभिक सुनवाई पश्चात् न्यायालय ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिये है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता मनोज कुशवाहा व कौशलेंद्र सिंह ने पैरवी की।