पन्ना संवाददाता
पन्ना ५ जून ;अभी तक; पन्ना जिले के पवई एसडीएम कुशल सिंह गौतम ने कहा है कि बनोली के ऐतिहासिक कंकालीमाता मंदिर प्रांगण में किसी तरह के आचार संहिता का उल्लघन नही किया गया है।
उन्होंने साफ किया कि गत एक जून को वहाँ जो भोज का आयोजन किया गया था वह मंदिर समिति प्रबंधन द्वारा सार्वजनिक रूप से किया गया था जिसकी प्रसासन द्वारा सशर्त स्वीकृति दी गयी थी। इस प्रांगण में शादी समारोह के बाद नव युगल दंपत्ति हत्थे लगाने मंदिर में पहुचे थे जो लोगों का निजी कार्यक्रम था शासन-प्रसासन द्वारा इसके लिए किसी भी योजना की राशि उपलब्ध नहीं कराई गई थी। बता दें की कांग्रेस पार्टी द्वारा यहाँ पवई बिधायक ओर जिला कलेक्टर पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगाए गए थे।श्री गौतम ने इन आरोपों को निराधार बताया है।