प्रेम वर्मा
राजगढ़ 11सितम्बर :अभी तक: पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व मे थाना कालीपीठ के अपराध धारा 363, 366, 376, 376 डी, 344, 372 भादवि , 3/4,5/6 पास्को अधिनियम के अपराध मे फरार 10 हजार रूपये के इनामी आऱोपी को कालीपीठ पुलिस के दल ने गिरफ्तार किया है ।
कालीपीठ थाना प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र चौहान ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी रूपसिंह भील ( 25 ) निवासी ग्राम काला पीपल ( गुना ) को गिरफ्तार किया गया । मुखबिर द्वारा आऱोपी रूपसिंह के घोड़ापछाड नदी के किनारे ग्राम मुरेला ( गुना) में होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र चौहान गठित दल के रवाना होकर आरोपी रूपसिंह भील को गिरफ्तार किया तथा प्रकरण मे पूछताछ उपरांत न्यायालय पेश किया।
Post your comments