राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर 28 अगस्त ;अभी तक; नीति आयोग नेभारत सरकार के आकांक्षी जिला बस्तर में युवा वाॅलिन्टियर के द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यो की सराहना की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा वाॅलिन्टियरों के द्वारा अपनों का ध्यान कार्यक्रम के तहत् बुजुर्ग नागरिकों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक करने और सोशल तथा फिजिकल दूरी का पालन करते हुए सेनेटाईजर का प्रयोग व समय-समय पर हाथ धुलाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर रजत बंसल ने युवा वाॅलिन्टियरों की जागरूकता कार्यक्रम की नीति आयोग द्वारा सराहना के लिए वाॅलिन्टियरों को शुभकामनाएं दी है।
Post your comments