राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर 27 जनवरी ;अभी तक; कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत बस्तर जिले में पहली पंक्ति के हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है।
इस अभियान के प्रथम चरण में पहली पंक्ति के हेल्थ केयर वर्करों के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सी. मैत्री ने बताया कि इसके अंतर्गत अब तब जिले में कुल 2158 लोगों का तथा आज कुल 462 लोगों का टीकाकरण किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के अभियान के अंतर्गत शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल डिमरापाल एवं शासकीय बस्तर हाई स्कूल के अलावा वर्तमान में जिले के कुल 10 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है।
Post your comments