जगदलपुर ;21 सितम्बर ;अभी तक; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बस्तर को विमान सेवा से जोड़ने के बाद उसका बहुमुखी विकास तेजी से होगा। इतना ही नहीं हवाई सेवा के प्रारंभ हो जाने से बस्तर दुनिया भर में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन जाएगा। वे आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा यहां से रायपुर और हैदराबाद के बीच विमान सेवा का औपचारिक रूप से उद्घाटन कर रहे थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की। उन्होंने भी वायु सेवा से बस्तर को जोड़े जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
बस्तर में सर्वप्रथम 90 के दशक में केंद्रीय उड्डयन मंत्री रहते हुए मोतीलाल वोरा ने वायुदूत सेवा प्रारंभ कराई थी । वायुदूत सेवा का उद्घाटन करने भी वे बस्तर आए थे , लेकिन एक वर्ष के बाद वायुदूत सेवा बंद हो गई । इसके बाद से बस्तर को विमान सेवा से जोड़ने के लिए लगातार मांग उठ रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने चुनाव के पूर्व जनता की इस मांग पर जगदलपुर को विशाखापट्टनम और हैदराबाद के बीच वायु सेवा जोड़ने की कोशिश की किंतु दो महीने के बाद ही यह वायु सेवा ठप्प हो गई। इसके बाद काफी जद्दोजहद के उपरांत एलायंस एयर ने आज से पुनः रायपुर बस्तर तथा हैदराबाद के बीच विमान सेवा प्रारंभ की है। आज अपराह्न 11:45 बजे जैसे ही हैदराबाद से एयर एलाइंस का 72 सीटर विमान जगदलपुर पहुंचा उसे वाटर कैनन की सलामी दी गई और हैदराबाद से आए यात्रियों को यहां पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।
Post your comments