बहुतायत बारिश एवं ओलावृष्टि वाले क्षेत्रों में सर्वे की भी आवश्यकता नहीं, सामने ही दिख रहा नुकसान

7:46 pm or March 19, 2023

महावीर अग्रवाल

मंदसौर 19 मार्च अभतक । वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में असमय वर्षा और ओलावृष्टि को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की है। विधायक श्री सिसोदिया ने किसानों को हुए नुकसान को लेकर अलग-अलग टीमें गठित कर सर्वे कराए जाने और मॉनिटरिंग की बात कही है। साथ ही विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि क्षेत्र में कुछ गांव ऐसे भी हैं, जहां सर्वे की ही आवश्यकता नहीं है। सामने ही दिख रहा है कि नुकसान बहुत हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक श्री सिसोदिया ने कचनारा, नगरी, लसूड़िया ईला शहीद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हुई बारिश और ओलावृष्टि को लेकर जानकारी मिलते ही सक्षम स्तर पर चर्चा की। उन्होंने कलेक्टर श्री दिलीप यादव, एसडीएम श्री शिव लाल शाक्य, तहसीलदार श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, भाजपा पदाधिकारी गण श्री विकास सुराणा, श्री घनश्याम बग्गड़, श्री फतेह लाल आंजना सहित अन्य नेताओं से चर्चा की।
विधायक श्री सिसोदिया ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन गांवों और क्षेत्रों में नुकसान हुआ है, उनके लिए अलग-अलग टीमें गठित कर सर्वे कराया जाए। विधायक श्री सिसोदिया ने किसानों से भी आग्रह किया है कि वह अपनी नुकसानी का आवेदन प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाएं। इससे नुकसानी रिकॉर्ड में आती है।
विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि निश्चित रूप से प्रकृति किसानों की परीक्षा ले रही है। लेकिन परीक्षा की इस घड़ी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *