महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ नवंबर ;अभी तक; भाजपा के राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष व मन्दसौर के सांसद श्रीसुधीर गुप्ता के प्रयास से रेलवे द्वारा ब्रांदा अजमेर बांद्रा व बांद्रा उदयपुर बांद्रा ट्रेन का मंदसौर में ठहराव के समय को बढ़ा दिया है। रेलवे द्वारा इन दोनों ट्रेन के स्टॉपेज का समय 2 मिनीट से बढ़ाकर 5 मिनीट कर दिया है। व्यापारिक दृष्टिकोण से क्षेत्र के लिए यह काफी हितकर होगा। इससे व्यापारियों को तो लाभ मिलेगा ही, साथ ही रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा।
सांसद श्री गुप्ता द्वारा रेलवे से बांद्रा अजमेर बांद्रा व बांद्रा उदयपुर बांद्रा ट्रेन के मंदसौर स्टेशन पर ठहराव के समय को बढ़ाने की लम्बे समय से मांग की जा रही थी। ताकि व्यापारियों को माल ढुलाई और चढ़ाई का अधिक समय मिल सके। जिससे क्षेत्र आर्थिक व व्यापारिक रूप से सुदृढ़ हो सके। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों का पूर्ण रूप से संचालन नहीं हो पा रहा है। केवल कुछ यात्री स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हो पा रहा है। इससे रेलवे के राजस्व को भी काफी नुकसान हो रहा है। हालांकि, आर्थिक गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं। ट्रेन के दो मिनीट स्टॉपेज से केवल यात्रियों को सुविधा मिलती है लेकिन पांच मिनीट जहां ट्रेन का ठहराव होता है वहां माल लदान व ढुलाई की परमिशन रहती है। इसी को देखते हुए मंदसौर स्टेशन पर माल बाहर से लाने और भेजने के लिए ब्रांदा अजमेर बांद्रा एवं बांद्रा उदयपुर बांद्रा में व्यापारियों को लाभ नहीं मिल रहा था। जिसके बाद सांसद सुधीर गुप्ता ने व्यापारियों की सुविधाओं को देखते हुए ट्रेन के समय को बढ़ाने की मांग की थी। रेलवे द्वारा ट्रेन के ठहराव समय में ईजाफा करते हुए 2 मिनीट से 5 मिनीट कर दिया है।
Post your comments