भिण्ड से डॉ.रवि शर्मा-
भिंड १७ अक्टूबर ;अभी तक; जिले के मौ थाना क्षेत्र के सेंवढ़ा रोड पर काली माता के सामने बाइक भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत हो गई दुर्घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिनमें एक को सीरियस हालत में इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल भेजा गया है।
हनुमंत पुत्र द्वारिका गोस्वामी चम्हेड़ी ने बताया सुवह 11 बजे वह अपने साथी विकास व प्रशांत के साथ मौ जा रहे थे। इधर मनोज पिता सुदामा बाथम(70) निवासी वार्ड 13 मौ से सैवडा़ की ओर जा रहे थे। काली माता के मंदिर मोड़ पर दोनो बाइके आपस में टकरा गई । जिससे सुदामा (70) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विकास व प्रशांत घायल हो गए जिसमें प्रशांत को गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया। मौ पुलिस ने दानो पक्षो की रिपोर्ट पर क्रास मामला दर्ज किया है।
Post your comments