सुनील वर्मा
आगर मालवा -४ मार्च ;अभी तक; जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर , पिपलोन चौकी अंर्तगत ग्राम ढाबला पिपलोन के अंधे मोड़ पर बनी पुलिया पर एक बाईक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई ।
आगर कोतवाली टीआई श्री हरीश जुजुरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि , आज दोपहर में लगभग 11 बजे ,जितेन्द्र पिता बद्रीलाल उम्र 30 वर्ष निवासी कालूखेड़ा जिला राजगढ़ राकेश पिता राधेश्याम उम्र 27 वर्ष निवासी बड़ा ब्यावरा जिला राजगढ़ एवं मनोज पिता पुरा लाल उम्र 28 वर्ष निवासी कालूखेड़ा जिला राजगढ़ तीनो एक बाइक क्रमांक R J 17 SY 9845 पर सवार होकर , ग्राम ढाबला में विवाह समारोह में सम्मिलित होने आ रहै थे उसी दौरान उनकी बाइक पुलिया के पास अंधे मोड़ पर 15 फिट गहरी खाई नाले में गिर गई जिससे तीनो की दर्दनाक मौत हो गई ।
उन्होंने बताया कि , दो लोगो की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। वही एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना का प्रकरण आगर कोतवाली थाना अन्तर्गत पिपलोंन चौकी पर दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है।