बारहवीं कक्षा की छात्रा ने परीक्षा में फ़ैल होने से क्षुब्ध होकर एक पुरातत्विक ईमारत से कूद कर आत्महत्या की

5:37 pm or May 26, 2023
पुष्पेंद्र सिंह
निवाड़ी 26 मई ;अभी तक; जिले की धार्मिक और पर्यटन नगरी ओरछा में गुरुवार की शाम एक बारहवीं कक्षा की छात्रा ने, परीक्षा में फ़ैल होने से, क्षुब्ध होकर एक पुरातत्विक ईमारत से कूद कर आत्महत्या कर ली!
                             ओरछा पुलिस थाना के इंचार्ज निरीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतिका टीकमगढ़ जिले के लिधौरा थाने के एक गांव की रहने बाली थी और बारहवीं की परीक्षा में फ़ैल होने पर उसने राजमहल से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली!
                             टीआई सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम के बाद वह घर से भाग गयी थी लेकिन उसके परिजनों क़ो यह अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा आत्मघाती कदम उठा सकती है।  उन्होंने बताया कि घटना के सम्बन्ध में मर्ग कायम करके मामले की जाँच की जा रही है !