आनंद ताम्रकार
बालाघाट ८ नवंबर ;अभी तक; रेलवे स्टेशन बालाघाट के प्लेटफार्म न. 02 पर स्थित मेमो रेक के कोच क्रमांक SEC-18885 व आसपास में कल धुँआ उठता देख प्रधान आरक्षक एम. के. वाघे के द्वारा सूचना तत्काल कार्यरत प्रभारी अधिकारी विनेक मेश्राम को दिया गया।
विनेक मेश्राम द्वारा समस्त मौजूद स्टाफ को लेकर PF न. 02 पर स्थित मेमो कोच में धुँआ उठने के स्थान पर पहुचे त्वरीत सूचना dyss csm je/etl को देकर सूझबूझ से बंद मेमो कोच के नट बोल्ट को खुलवाया एंव मुख्य स्टेशन प्रबंधक एच. एल. कुशवाहा के नेतृत्व में स्टाफ की सहायता से फौरन एक्शन लेकर स्टेशन के दो फायर एक्सटींग्युसर लाकर अपनी जान की परवाह किये बगैर विनेक मेश्राम के द्वारा धुँआ निकलने वाले स्थानों पर आपरेट किया । जिससे गोंदिया एन्ड के जेनरेटर से लगे प्रथम कोच नम्बर(secr 18885) के आंतरिक धुवा उठने वाले अलग अलग स्थानों पर सूझ भुझ से फायर एक्सटींगयुसर को चलाने से कोच के उठते धुवे को फायर कंट्रोल किया साथ ही RPF के साथ अन्य स्टॉफ द्वारा पाईप व बाल्टी से फोर्स से पानी चलवा कर समय रहते आग को कंट्रोल कर लिया गया । जिससे बड़ी आगजनी की दुर्घटना घटना होने व भारी क्षती होने से RPF की तत्परता सजगता से बच गई, RPF के सराहनीय कार्य की रेलवे विभाग द्वारा पशंसा की जा रही है। वर्तमान में धुँवा उठने के आंतरिक कारणों की जांच जारी है।
Post your comments