आनंद ताम्रकार
बालाघाट ९ फरवरी ;अभी तक; आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को 5 लाख रूपये तक नि:शुल्क ईलाज प्राप्त करने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक आयुष्मान काउंटर प्रारंभ किया गया है। जिसमें राशन पात्रता पर्ची धारक, बीपीएल कार्ड धारक, भवननिर्माण कर्मकार मंडल कार्ड एवं वर्ष 2011 के आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगें। यह ईलाज भारत के सभी शासकीय हास्पिटल एवं आयुष्मान भारत योजना में अधिकृत प्रायवेट हास्पिटल में अपना ईलाज करवा सकते है।
बालाघाट नगर में 5 प्रायवेट हास्पिटल अधिकृत है जिसमें फ्रेक्चर संबंधित 4 हास्पिटल निदान हॉस्पिटल गोंदियारोड, समाधान हास्पिटल मेनरोड, सुश्रूत हास्पिटल बैहररोड, गणपति मेमोरियल मयूर टाकीज के पीछे आयुष्मान योजना में अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहे है। एवं 1 सामान्य मेडीशनल उपचार के लिए आयुष्मान हास्पिटल भी आयुष्मान भारत योजना के लिए अधिकृत है। नगरपालिका बालाघाट के इस काउंटर के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तृत जानकारी निशुल्क प्राप्त की जा सकती है एवं आयुष्मान भारत योजना के संबद्ध बालाघाट नगर के आसपास एवं संपूर्ण भारत के हास्पिटल की सूची मोबाईल पर नि:शुल्क उपलब्ध कराई जायेगी जिससे जरूरतमंद पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राप्त करने में मदद मिल सकेगी।
इस आयुष्मान काउंटर सीएससी एवं जिला चिकित्सालय के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष सुश्री भारती ठाकुर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी रेखलाल राहंगडाले जी द्वारा पात्र हितग्राहियों से आयुष्मान कार्ड शीघ्र बननाकर रखने का आग्रह किया गया है। नगरपालिका बालाघाट में आयुष्मान कार्ड स्टेट एप्रूबल के पश्चात् एवं पुराने बने हुए कार्ड तत्काल प्राप्त किये जा सकते है।