महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० फरवरी ;अभी तक; महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) की बैठक 19 फरवरी रविवार को तीन छतरी बालाजी मंदिर परिसर खानपुरा में संस्था जिलाध्यक्ष लोकेंद्र मंगल बैरागी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 8 मार्च धुलेंडी पर्व पर मंदसौर नगर में महागैर निकालने का निर्णय लिया गया। इस आयोजन को भव्य रूप देने हेतु आयोजन समिति बनाने का भी निर्णय लिया।

बैठक में खाटू श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. शिवकरण प्रधान ने कहा कि बालाजी ग्रुप द्वारा यह परम्परा निरंतर कायम रखी जा रही है जो सराहनीय है। आपने खाटू श्यामजी की निशान यात्रा में भी सभी नगर वासियों से सम्मिलित होने की अपील की। बैठक में पं. अरुण शर्मा, प्रहलाद पिंटू शर्मा ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
प्रारंभ में भगवान तीन छतरी बालाजी की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर अर्जुन वर्मा, लोकेश ठाकुर, सुरेश बैरागी, रूपनारायण सत्यवादी, गोविन्द कहार, जितेन्द्र मोर्य, लखन कहार, विनोद चौहान, गोविन्द पड़ाईपंथी, लोकेश सोनी, गोपाल सेठी, प्रदीप बैरागी, गौरव खत्री, शुभम बैरागी, मधु गेहलोत, मोनु नामदेव, यशपालसिंह पंवार, हेमन्त चौहान, दीपक राव, सुमित लक्षकार, मीत रैकवार, मयंक बैरागी, अर्जुन बाथम, गोलू ग्वाला, अनिल कसेरा, पप्पू सांखला सहित बड़ी संख्या में ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन धर्मसेवी बंशीलाल टांक ने किया एवं आभार नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत ने माना।