दीपक कांकर
रायसेन, 03 सितंबर ;अभी तक; जिले में बाढ़ एवं जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार तेजी से सर्वे कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा अधिकारियों को सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रभावितों को राहत उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा सके। कोई भी प्रभावित सर्वे से वंचित न रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश सर्वे दलों को दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री भार्गव के निर्देशानुसार राजस्व एवं कृषि अधिकारियों द्वारा बाढ़ और जलभराव से प्रभावित खेतों में पहुंचकर फसलों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। साथ ही किसानों से भी नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी ली जा रही है। गैरतगंज तहसील के देवनगर में नायब तहसीलदार, आरआई, कृषि विस्तार अधिकारी तथा हल्का पटवारी के संयुक्त दल द्वारा अतिवर्षा से प्रभावित फसलों का सर्वे किया गया।
Post your comments