महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ फरवरी ;अभी तक; पार्वती पति सत्यनारायण जाति प्रजापत निवासी नगरी का विवाह सतनारायण निवासी बुरानाबाद तहसील खाचरोद के साथ आज से 17 साल पहले हुआ जिसको दो संतान भोला उम्र 14 साल जयवर्धन उम्र 9 साल हुई। दोनों के आपसी मनमुटाव होने के बाद दोनों आज से साल भर पहले अलग हो गए। पार्वती प्रजापत की ओर से घरेलू हिंसा का केस सैलानी अब्दुल कादिर मंसूरी की ओर से ग्राम न्यायालय न्यायाधीश श्री प्रवीण कुमार सोंधिया के न्यायालय में प्रस्तुत किया।
सत्यनारायण की नोटिस शामिल होने पर प्रथम पेशी पर ही दोनों पति पत्नी को सैलानी अब्दुल रशीद मंसूरी एडवोकेट सैलानी अब्दुल कादिर मंसूरी एडवोकेट अनवर मंसूरी एडवोकेट द्वारा समझाया और बिछड़े हुए पति पत्नी का मिलन माला पहना कर, मिठाई खिलाकर न्यायालय के माध्यम से दोनों का मिलन कराकर बच्चों सहित अपने ससुराल भिजवाया गया दोनों बच्चों की 1 वर्ष की पढ़ाई का नुकसान भी हुआअब भविष्य में नहीं हो
इसी प्रकार अन्य मामलों में मंदसौर मुस्लिम समाज के 15 साल से विवादित जोड़े को लोक अदालत के माध्यम से वापस मिलन कर घर बसाया।