महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ नवंबर ;अभी तक; रेशमा पति अशफाक अजमेरी निवासी सेमली का निकाह आरिफ पिता फारूक अजमेरी निवासी सेमली से हुआ। छोटी-मोटी बातों को लेकर 1 माह पूर्व इन दोनों के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बड़ा की रेशमा के द्वारा नई आबादी थाना पर आवेदन दिया गया जहां थाना प्रभारी श्रीमती पुष्पा चौहान ने दोनों पति-पत्नी को समझाइश दी और 1 माह बाद वापस बुलाया और समझाया फिर एक माह बाद दोनों पति पत्नी अपने परिवारजनों के साथ वन स्टॉप सेंटर कार्यालय पर उपस्थित हुए जहां पर 1 स्टाफ प्रभारी श्रीमती धापू गौड़ एवं सैलानी अब्दुल कादिर मंसूरी अभिभाषक एवं पीएलवी तरुणा श्रीमाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता रिजवाना खान ने दोनों पति पत्नी को अच्छे से समझाया।
दोनों पति-पत्नी की सुलह कराई गई और उनके बीच के गिले-शिकवे आपस में दूर करवाए गए और दोनों पति-पत्नी को आपस में समझाइश दी गई और इन दोनों के बीच जो विवाद था उसका निराकरण करवाया गया और दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी अपने परिवार जनों के साथ एक हुए और खुशनुमा माहौल में ्घर गए।
Post your comments