दीपक शर्मा
पन्ना 23 जनवरी अभीतक /आगामी बंसत पंचमी के अवसर पर बिरसिंहपुर मे भगवान् सर्वेश्वर नाथजी महादेव, की पावन भूमि मे अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें है। जिसमे 21 जनवरी से शिवकथा कार्यक्रम प्रारंभ होगी जो 27 जनवरी तक चलेगी तथा रात्रि मे कुलदीप रामलीला मंडल चित्रकूट द्वारा शानदार प्रस्तुती दी जायेगी। शिवकथा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी तथा रामलीला शांयकाल 7ः30 बजे से 11 बजे तक चलेगी। रामलीला 29 जनवरी तक प्रतिदिन होगी। उक्त कार्यक्रम कुलदीप म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया है। जिसमे सभी का सहयोग रहेगा। श्री सर्वेश्वर नाथ महादेव जी, मंदिर ग्राम बिरसिंहपुर, तहसील, पवई जिला पन्ना, परिसर ट्रस्ट के अध्यक्ष,श्री रावेन्द्र सिंह परिहार (बड़े राजा) ने समस्त लोगो से कार्यक्रम मे शामिल होने का अनुरोध किया है। शिवकथा का वाचन सचिन शास्त्री वृदांवन धाम द्वारा किया जायेगा।
Post your comments