एस पी वर्मा
सिंगरौली २४ अक्टूबर ;अभी तक; बैढ़न बिलौंजी मे उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब शनिवार की रात करीब 8:30 बजे अचानक यातायात पुलिस के वाहन बोलेरो में अचानक आग भड़क गई, वाहन में सवार पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने में सफल रहे। हालांकि कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया ।
जानकारी के अनुसार यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ कराने व निर्धारित समय के अंदर दुकानों को बंद कराने के लिए रोजाना की तरह शनिवार की रात करीब 8:30 बजे यातायात कर्मी बोलेरो वाहन में सवार होकर बैढ़न शहर का गश्त कर रहे थे इसी दौरान बिलौंजी पचखोरा तिराहा के समीप अचानक यातायात के बोलेरो वाहन में आग भड़क गई गनीमत रही कि चालक की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया। वाहन में सवार यातायात के सहायक उपनिरीक्षक अशोक सिंह तोमर कुंजी लाल पटेल एवं एक अन्य आरक्षक बाहर से कूद पड़े वही चालक भी सबको सुरक्षित निकालते हुए स्वयं अपनी जान बचाने में सफल रहा। हालांकि पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगों लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया तब तक में नगर पालिक निगम सिंगरौली का फायर बिग्रेड भी पहुंच गया था।
Post your comments