मयंक भार्गव बैतूल से
बैतूल १९ जनवरी ;अभी तक; सारणी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को 13 साल की किशोरी का रेप कर उसे नाले में जिंदा दफना दिए जाने की घटना के बाद आज पीड़िता के परिजनों के मेहरा समाज के लगभग एक सैकड़ा पुरुष महिला कलेक्टर ओर एसपी से मिलने बैतूल पहुंचे जंहा उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा है ।
मेहरा समाज सामाजिक संगठन एवं जनकल्याण समिति द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि सोमवार की शाम खेत गई किशोरी के साथ पड़ोस के खेत मालिक ने साथ कि गई घटना से पूरा समाज आहत है आरोपी को बीच चौक पर फांसी दिए जाने की मांग भी की है ।घटना की जानकारी देते हुए मेहरा समाज समिति के अध्यक्ष पृथ्वीराज पंडोले ने बताया कि किशोरी के घर वालो पर दबाव बनाया जारहा है । पीड़िता को गंभीर अवस्था मे नागपुर रेफर किया गया था लेकिन वँहा भी पीड़ित स्थिति नाज़ुक बनी हुई है ।
Post your comments