महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० नवंबर ; ;जिले की सुवासरा विधानसभा सीट के उपचुनाव के आज घोषित हो रहे नतीजे में 5 वे राउंड की गणना के बाद बीजेपी के उम्मीदवार श्री हरदीपसिंह डंग 4347 मतों से आगे चल रहे है। अभी तक कि घोषणा के अनुसार बीजेपी के हरदीपसिंह डंग व कांग्रेस के श्री राकेश पाटीदार के अलावा 7 अन्य उम्मीदवार तथा एक नोटा है जिन्हें मतदाताओं ने हर राउंड में मत दिया है।
Post your comments