टीकमगढ़ से पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 8 मार्च ;अभी तक; टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जतारा के समीप देर रात एक बुलेरो वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमे सवार दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो जबकि आठ अन्य घायल हो गए जिनमें से चार गंभीर घायलों क़ो झाँसी मे डिकल अस्पताल, और वाकी लोगों क़ो जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है!
जतारा पुलिस थाना के टीआई हिमांशु भिंडीया ने बताया की वाहन में 13 व्यक्ति सवार थे और करीब रात 12 बजे वे सभी जिले के राजनगर, किसी रिश्तेदार के यहाँ किसी की मौत होने पर शोक सम्बेदना व्यक्त करने जा रहे थे,. उन्होंने बताया कि तेज रफ़्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन एक पेड़ से टकरा गया जिससे पांच, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। लोगों की मौक़े पर मौत हो गयी!मृतक जिले के मवई के रहने वाले थे और 30वर्ष आयु समूह के एक ही परिवार के थे!
निरीक्षक भींडिया ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौक़े पर पहुंचे पुलिस दल ने घायलों क़ो अस्पताल पहुंचाया और वाहन में फंसे मृतकों के शवों क़ो बाहर निकाला, उन्होंने बताया कि पुलिस थाने में मर्ग कायम करके, आवश्यक अन्य कार्रवाई की जा रही है!