दीपक शर्मा
पन्ना १८ मार्च ;अभी तक; पन्ना तहसील अन्तर्गत बृजपुर-पहाडीखेरा रोड पर लगे हुए ग्रामो मे जमकर ओले गिरे तथा वारिष भी हुई जिससे किसानो की पकी हुई फसल काफी मात्रा मे नष्ट हुई है तथा किसानो को चिंता बढ गई है। क्योकि अभी भी लगातार मौसम खराब है। मौसम खराब होने के चलते जिले भर के किसान भारी परेशान है। यदि इस दौरान खडी हुई पकी फसल पर वारिष अधिक पडते है तो फसल बर्बाद हो जायेगी।
पन्ना तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत लोहाहाई, सिलाधर, दमचुआ, बृजपुर मे चना, गेहूं, मसूरी, सरसो की फसल नष्ट हुई है। स्थानीय किसानो ने फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।