महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ जनवरी ;अभी तक; वर्षो से घर के वरिष्ठजनों ने बेटियों का सम्मान करना हमें सिखाया गया है कुछ भी शुभ कार्य करने व हर वार त्योहारों पर बेटियों को पैर छूना कर आशिर्वाद लेना भी सिखाया गया है जिससे हमारा मान सम्मान भी बढ़ता है ओर जीवन मे प्रगति भी मिलती है
उक्त विचार डाक अधिक्षक ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने आज विशव बेटी दिवस पर सामाजिक संस्था लाड़ली परिवार द्वारा पोस्ट आफिस पर आयोजित सम्मान समारोह को सबोधित करते हुए कहा कि आज कल बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और देश प्रदेश और जिले के साथ परिवार का भी नाम रोशन कर रही है
स्वागत उद्बोधन सामाजिक संस्था लाड़ली परिवार के जिला सचिव अनिल संगवानी ने देते हुए कहा कि हमारी संस्था लगभग 25 वर्षो से इस
परम्परा को निभाती आ रही है ओर सम्मान देने से आपको भी सम्मान मिलेगा आप सिर्फ एक बार पहले सम्मान देकर देखें आपको व आपके मन को सुकून मिलेगा संगवानी ने आगे कहा कि आजकल हर शासकीय आयोजनों की शुरुआत कन्या पूजन से हो रही है ओर बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है । अब आमजन को भी अपनी सोच बदल कर हर बेटी की रक्षा सम्मान का संकल्प लेना होगा ।संस्था का यह सम्मान का सिलसिला निरन्तरजारी रहेगा इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक दिलीप गुप्ता ने कहा
कि आदि युगों से हम बेटियों का सम्मान करते आये है लेकिन समय के साथ हम सब भूलते जा रहें लेकिन सामाजिक संस्था लाड़ली परिवार ने इस परंपरा को जीवित रख कर बेटियों का मान सम्मान बढ़ाया है स्वागत उद्द्बोधन देते हुए पोस्ट मास्टर श्रीमती आशा वसन्ता ने कहा कि शास्त्रों में भी कहा गया है नारी का सम्मान हर रूप में करना चाहिए तभी जीवन मे आगे बढ़ सकतें है केवल सम्मान मात्र से आशीर्वाद के साथ दुवा भी मिलती है और बेटियाँ को तो मातारानी (ईशवर, देवी ) का स्वरूप माना गया है अवसर पर डाक विभाग के अधिकारी कर्मचारी ओर स्टाफ मौजूद आदि उपस्थित थे। संस्था ने इस लिए किया सुश्री सपना का सम्मान। वर्तमान में आधार कार्ड अपडेशन का कार्य कर रही है और सभी आमजनों से सौहार्द्र पूर्ण व्यवहार करने व पूर्व में विभाग की संचालित केंद्र की योजनाओं सबसे अच्छा कार्य करने पर ओर सुकन्या योजना सबसे अधिक खाते खोलने पर किया गया सम्मानित ।
Post your comments