बैंड वालो से भरी ऑटो पलटी आधा दर्जन घायल

11:14 pm or May 5, 2023

दीपक शर्मा

पन्ना ५ मई ;अभी तक; रैपुरा थाना क्षेत्र के रूपझिर के पास बैंड वालो को लेकर जा रहा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऑटो चालक के अनुसार बैंड वालो की बैटरी ऑटो में रखी हुई थी जो मोड़ के पास खिसककर नीचे गिर गई और पीछे वाले टायर के नीचे फस गई। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में लगभग 10 लोग सवार थे जिनमे पांच लोगो को चोट आई है। जिन्हे डायल 100 के ईएमटी सुरेंद्र साहू और पायलट अमित खरे और राहुल सोनी ने तत्परता के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा पहुंचाया।

                       डॉक्टर एम एल चौधरी ने बताया कि पांचों घायल खतरे से बाहर है जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घायलों में परसोत्तम पिता दुज्जन आदिवासी उम्र 45 वर्ष निवासी सिगवारा, रामजी पिता रमेश उम्र 18 साल निवासी बड़ागांव, संतोष पिता रामप्रसाद बंसकार उम्र 15 साल निवासी बड़ागांव, आकाश सेन पिता गोपीराम सेन उम्र 20 साल निवासी खेरो, राजाराम पिता गोविंदी आदिवासी उम्र 28 निवासी बड़ागांव हैं जिन्हे चोटें आई हैं।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *