आशुतोष पुरोहित
खरगोन 10 फरवरी ;अभी तक; मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव में आज सुबह दिन दहाडे पिस्टल की नोक पर फिन केयर बैंक में लूटने का बडा प्रयास बैककर्मी की सतर्कता से विफल हुआ। बैक कर्मी की सजगता और मुस्तैदी से एक आरोपी पकड़ा गया। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है।

एक आरोपी बुर्का पहनकर और दूसरे आरोपी ने मास्क पहनकर पिस्टल को लहराते भीकनगांव की बस स्टैंड स्थित फिन केयर बैंक को लूटने पहुंचे थे। अब पकडे गये युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। बैक को लूटने गये आरोपी में पकडा गया संदीप गंगराडे निवासी भीकनगांव फिलहाल इन्दौर ही रह रहा था। बैक लूटने की बडी घटना विफल हुई है। बैक में 5 लाख 88 हजार 221 रूपये और 143 गोल्ड लोन के पैकेट रखे थे। करीब 25 से 30 करोड रूपये की बडी लूट हो सकती थी।

खरगोन एसपी धर्मवीर सिह ने मीडिया को बताया की बैककर्मीयो की सतर्कता से लूट की घटना विफल हुई है। पकडा गया एक आरोपी संदीप गंगराडे भीकनगांव का ही निवासी था। फरार एक आरोपी रीवा का बताया जा रहा है। पुलिस आरोपीयो से पूछताछ कर रही है। निजी बैंक को लूटने के लिये इंदौर से दो बाइक सवार पहुंचे थे। जिसमे से एक ने बुरका पहन रखा था बैंक में पिस्टल लहराते हुए बैंक लूटने का प्रयास किया गया। कर्मचारियों द्वारा तत्काल संदीप नामक आरोपी को पकड़ लिया गया वहीं दूसरा आरोपी भागने में सफल हो गया। फरार आरोपी को पकडने के लिये नांकेबंदी की गई है जल्दी ही फरार आरोपी को पकडेगे।

बैककर्मी गोलू पारे की सतर्कता और लूट के आरोपी को पकडने से करीब 25 से 30 करोड की लूट होने से बच गई। बैक कर्मी गोलू पारे ने मीडिया को बताया एक आरोपी ने पिस्टल से गोली चलाई लेकिन गोली नीचे गिर गई इस दौरान मैने आरोपी को 10 मिनिट तक धरदबौचा। इस दौरान मेरे सहयोगी राहुल ने बहार जाकर चिल्ला चोट करी और एक सहयोगी के सायर्न बजाने के बाद पुलिस के पहुंचने से बडी लूट होने से बच गई। बैक में 5 लाख 88 हजार 221 रूपये केश और 143 गोल्ड पैकेट थे। अगर लूट करने में आरोपी सफल हो जाते तो करीब 25 से 30 करोड की लूट हो जाती।