महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ अक्टूबर ;अभी तक; नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 21 फिट की विशाल ध्वजा यात्रा जय माताजी ग्रुप बड़ाचोक व श्री राधाकृष्ण ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गयी। यह यात्रा बड़ा चौक से होते हुए गणपति चौक घंटाघर सदर बाजार पशुपतिनाथ मंदिर होते हुए माँ नालछा के दरबार पर पंहुची जंहा ध्वजा का पूजन अर्चन किया गया व उसके बाद मंदिर के शिखर पर अर्पित की गई। यह ध्वज यात्रा पिछले 16 वर्षो से निकाली जा रही है।ज्ञातव्य हो कि वर्ष की दोनों नवरात्रियों में यह यात्रा निकाली जाती है।इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सीमित संख्या में भक्तों द्वारा यात्रा निकाली गई।माँ को ध्वजा अर्पित कर प्रार्थना की गई कि कोरोना महामारी जल्द से जल्द खत्म हो ताकि हम अगली नवरात्रि में उसी जोश और पुराने स्वरूप में आपके दरबार मे आ सके।
यात्रा में विश्व मोहन अग्रवाल,ओमप्रकाश टांडी, मनीष कोठारी,ब्रजेश गोयल,गोपाल पसारी, घनश्याम खत्री,गोरखनाथ योगी,रवि अग्रवाल,हार्दिक हड़पावत,यश मंगल,सुनिलमेहता, बाबू मंडोवरा,पराग अग्रवाल,पार्थ अग्रवाल,अदित मेहता आदि उपस्थित थे।
Post your comments