छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा १६ नवंबर ;अभी तक; छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके छिन्दवाड़ा 4 दिवसीय प्रवास पर आई हुई था जहा उन्होंने अपने दौरे के दौरान निजी कार्यक्रमों और शहर के कुछ परिवारों के बीच जाकर उनके दुःख मैं शामिल हुई जिसके बाद वे इमलीखेड़ा हवाईपट्टी से रायपुर के लिए रवाना हुई है
इमलीखेड़ा हवाईपट्टी से छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने रायपुर जाने से पूर्व इस संवाददाता से विशेष चर्चा के दौरान कहा की छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के उत्थान के लिए भरशक प्रयास किये गए है स्कूल, कॉलेज, रोजगार और जीवन स्तर को सुधारने की पहल उनके द्वारा की गई है क्षेत्र मैं बड़ी संख्या मैं नक्सली लोग समर्पण कर रहे है जिनसे परिवार इससे प्रभावित हो गए है उन परिवार के लिए आवास की सुविधा हो,क्षेत्र मैं जो स्कूल बंद पड़े है शासन से बोलकर मैने खुलवाए है नक्सलियों के सरेंडर के बाद उनसे मेरे द्वारा चर्चा की गई है स्थानीय लोगो की नौकरी के लिए प्राथमिकता दी जाये,सड़को का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है
Post your comments