महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ नवंबर ;अभी तक; दीपावली के दिन कार्तिक कृष्ण अमावस्या को प्रभात बेला में जैन समाज के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी को मोक्ष हुआ था। अतः जैन समाज द्वारा दीपावली पर्व को भगवान महावीर के निर्वाण महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन सायंकाल गौतम गणधर को केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी अतः यह दिन और विशेष हो जाता है।
दिगम्बर जैन समाज मंदसौर द्वारा भगवान का निर्वाण दिवस 15 नवम्बर को मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समाज की डॉ. चंदा कोठारी व चिन्मय कियावत ने बताया कि 15 नवम्बर, रविवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक नगर के सभी 10 ही दिगम्बर जैन मंदिरों में समाजजनों द्वारा निर्वाण लाडू चढ़ाए जायेंगे।
मंदसौर के श्री दिगम्बर जैन महावीर जिनालय, सीमंधर जिनालय, पार्श्वनाथ जिनालय जनकुपुरा, श्री नेमीनाथ अग्रवाल मंदिर, बंडीजी का बाग, श्री आदिनाथ पार्श्वनाथ मंदिर शहर, तार बंगला मंदिर, श्री नरसिंहपुरा शांतिनाथ जिनालय, पार्श्वनाथ जिनालय आदिनाथ विहार व श्री चन्द्रप्रभेवं जिनालय नाकोड़ा नगर में भगवान महावीर स्वामी के अभिषेक, शांतिधारा, पूजन व निर्वाण काण्ड स्तुति के पश्चात् सामूहिक रूप से निर्वाण लाडू चढ़ाए जाएंगे।
जैन समाज लिए यह दिन अत्यन्त महत्वपूर्ण है। अहिंसा के उन्नायक भगवान महावीर के मोक्ष दिवस पर जैन समाजजनों से पटाखे नहीं चलाकर जीव हिंसा से बचने की अपील डॉ. चंदा कोठारी व चिन्मय कियावत ने की है।
Post your comments