प्रदीप सेठिया
बड़वाह २८ फरवरी ;अभी तक; पश्चिमी मध्य प्रदेश के बड़वाह के गवलन पा टी काट कूट से चेनपुरा भीकन गांव से लेकर बड़वानी धार झाबुआ अलीराजपुर तक महाराष्ट्र गुजरात की सीमावर्ती विंध्याचल सतपुड़ा की वादियों के आदिवासी वर्ग में भगोरिया के धूम भरे उत्सव में पुलिस प्रशासन सतर्क होकर हा ट बाजारों में सीसीटीवी कैमरों से महिला सुरक्षा व छेड़छाड़ नहीं हो नजर रखेगा अवैध शराब व स्प्रिट सीमावर्ती महाराष्ट्र से नहीं आ पाए पुलिस नजर बनाए हुए हैं।
बड़वा ह के एसडीओ पुलिस विनोद दीक्षित ने बताया कि काट कूट एवं बेड़िया में भगोरिया हाट मैं आदिवासी धूमधाम से खरीदी करेंगे वही हाट बाजार में सीसीटीवी व पुलिस बल इस बात का विशेष ध्यान रखेगा कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं हो।
समूचे निमाड़ में शब ए बारात त्यौहार पर सांप्रदायिक सद्भाव व सौहार्द्र बनाए रखने के लिए खरगोन जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि खरगोन में मुस्लिम नेताओं की बैठक ली गई तथा प्रत्येक थाना स्तर पर शब ए बारात पर कहीं अप्रिय घटना नहीं हो सोशल मीडिया पर भी नजर है आदिवासियों की प्रिय गुड़ की जलेबी व नाश्ते में अन्य खाद्य सामग्री शुद्ध मिले इस हेतु खाद्य विभाग भी सतर्क है सूत्रों के अनुसार आज खरगोन जिले के बिस्टान में अवैध शराब पकड़ने हेतु छापेमारी की गई संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। दूरदराज के आदिवासी अंचलों में ढोल मांद की थाप सुनाई दे रही है।