महावीर अग्रवाल

इसी के साथ ही सांसद सुधीर गुप्ता ने ट्रेन नं. 12719-20 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस का जावा स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन में 19345-45 डेमू- भीलवाडा एक्सप्रेस का कचनारा स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन न. 19711-12 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस का पिपल्यामंडी एवं दलौदा स्टेशन पर ठहराय,ट्रेन नं. 19320-30 उदयपुर-इन्दौर का मलहरगढ एवं दलौदा स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन नं. 19667-68 उदयपुर-मैसूर का नीमच स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन नं. 05835-36 मन्दसौर- उदयपुर का बिसलवास कला स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन नं. 06833-34 मन्दसौर- कोटा का बिसलवास कला स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन न. 14801-02 इन्दौर-जोधपुर का जावद रोड स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन नं. 19711-12 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस का जावद रोड स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन नं. 19327-28 उदयपुर सीटी का ढोढर स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन नं 82653-54 जयपुर- यशवतपुर का नीमच स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन नं. 19327-28 उदयपुर- रतलाम एक्सप्रेस का ढोढर में ठहराव ।उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र से होकर गुजरने वाली समस्त स्पेशल अथवा लम्बी दूरी की नवीन ट्रेनों का कम से कम मन्दसौर एवं नीमच दोनों स्थानों पर ठहराव सुनिश्चित किया जाये इस हेतु पूर्व से ही संबंधित जोन से समन्वय स्थापित किया जाए।
इसके साथ ही सांसद सुधीर गुप्ता ने पिपलिया मंडी, संजीत फाटक एवं जावरा ओवरब्रिज के निर्माण को शीघ्रता से पूर्ण करने की मांग की। वही उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने आलोट तालाव के बीच नई रेल लाईन के इंजीनियरिंग एवं यातायात सर्वे के लिए ब्ल्यू बुक 2016-17 मद संख्या 49 के तहत मंजूरी दी थी उक्त सर्वे कार्य की प्रगति की जानकारी प्रदान करे। मन्दसौर से गोधरा का प्रतापगढ़-सुहागपुरा बांसवाडा-लिमड़ी नई रेल लाईन हेतु स्वीकृत सर्वे कार्य की प्रगति की जानकारी प्रदान करे। उक्त सर्वे को पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कराए । मन्दसौर- सुवासरा नई रेल लाईन के सर्वे के साथ जोड़कर इसकी उपयोगिता रिपोर्ट तैयार करे।