भविष्य की योजनाओं को देखते हुए मंदसौर नीमच में चार प्लेटफार्म का निर्माण किया जावे- सांसद सुधीर गुप्ता

6:40 pm or February 17, 2023

महावीर अग्रवाल

मंदसौर  १७ फरवरी ;अभी तक;  सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि मंदसौर और नीमच में भविष्य की योजनाओं को देखते हुए चार प्लेटफार्म विकसित किये जाना चाहिए । नीमच के समीप भादवा माता व मंदसौर में श्री पशुपतिनाथ महादेव जैसे धार्मिक प्रमुख स्थलों को ध्यान में रखते हुए इन स्टेशनों का विकास किया जावे । नयागांव रेलवे पटरी पर औवर ब्रिज बनाया जाए । उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत हो रहे स्टेशनों के विकास को लेकर नीमच और मंदसौर के साथ जावरा को भी उस में प्रमुखता से जोड़ने की मांग भी रखी।
                         रतलाम में हुई  सांसद और रेलवे के महाप्रबंधक की बैठक के दौरान मन्दसौर के सांसद सुधीर गुप्ता ने उक्त मांगे रखी।इसके अलावा संसदीय क्षेत्र के विकास हेतु कई मांगे रखी और ट्रेनों के परिचालन व नवीन ट्रेनों के विस्तार हेतु जीएम को पत्र भी सौंपा।
                          मंदसौर और नीमच में स्टेशनों व रेलवे के विकास को लेकर दोनों ही ज़िलों मैं जनप्रतिनिधि अधिकारी स्तर पर बैठक बुलाने की बात कही जिससे कि विकास और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार की जा सके । उन्होंने जीएम के समक्ष वंदे मातरम एक्सप्रेस को मंदसौर- नीमच ट्रैक पर चलाने हेतु मांग की व कहा कि इस ट्रैक को क्योंकि नया बन रहा है तो आगामी योजनाओं को देखते हुए उसे तैयार किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की बड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जा सके । साथ ही सांसद सुधीर गुप्ता ने विभिन्न ट्रेनों के परिचालन और उनके ठहराव हेतु भी जीएम को पत्र सौंपा ।

इसी के साथ ही सांसद सुधीर गुप्ता ने ट्रेन नं. 12719-20 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस का जावा स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन में 19345-45 डेमू- भीलवाडा एक्सप्रेस का कचनारा स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन न. 19711-12 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस का पिपल्यामंडी एवं दलौदा स्टेशन पर ठहराय,ट्रेन नं. 19320-30 उदयपुर-इन्दौर का मलहरगढ एवं दलौदा स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन नं. 19667-68 उदयपुर-मैसूर का नीमच स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन नं. 05835-36 मन्दसौर- उदयपुर का बिसलवास कला स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन नं. 06833-34 मन्दसौर- कोटा का बिसलवास कला स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन न. 14801-02 इन्दौर-जोधपुर का जावद रोड स्टेशन पर ठहराव,  ट्रेन नं. 19711-12 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस का जावद रोड स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन नं. 19327-28 उदयपुर सीटी का ढोढर स्टेशन पर ठहराव,  ट्रेन नं 82653-54 जयपुर- यशवतपुर का नीमच स्टेशन पर ठहराव, ट्रेन नं. 19327-28 उदयपुर- रतलाम एक्सप्रेस का ढोढर में ठहराव ।उन्होंने कहा कि  मेरे संसदीय क्षेत्र से होकर गुजरने वाली समस्त स्पेशल अथवा लम्बी दूरी की नवीन ट्रेनों का कम से कम मन्दसौर एवं नीमच दोनों स्थानों पर ठहराव सुनिश्चित किया जाये इस हेतु पूर्व से ही संबंधित जोन से समन्वय स्थापित किया जाए।
इसके साथ ही सांसद सुधीर गुप्ता ने पिपलिया मंडी, संजीत फाटक एवं  जावरा ओवरब्रिज के निर्माण को शीघ्रता से पूर्ण करने की मांग की। वही उन्होंने कहा कि  रेलवे बोर्ड ने आलोट तालाव के बीच नई रेल लाईन के इंजीनियरिंग एवं यातायात सर्वे के लिए ब्ल्यू बुक 2016-17 मद संख्या 49 के तहत मंजूरी दी थी उक्त सर्वे कार्य की प्रगति की जानकारी प्रदान करे।  मन्दसौर से गोधरा का प्रतापगढ़-सुहागपुरा बांसवाडा-लिमड़ी नई रेल लाईन हेतु स्वीकृत सर्वे कार्य की प्रगति की जानकारी प्रदान करे। उक्त सर्वे को पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कराए । मन्दसौर- सुवासरा नई रेल लाईन के सर्वे के साथ जोड़कर इसकी उपयोगिता रिपोर्ट तैयार करे।

बैठक में पश्चिम रेलवे मुंबई के जीएम अशोक कुमार रतलाम डीआरएम रजनीश कुमार सहित रतलाम इंदौर और गुजरात के अन्य सांसद मौजूद थे।