महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ मार्च ;अभी तक; भारतीय गौरक्षा वाहिनी के जिला प्रभारी श्री जुल्फिकारशाह के सम्राट रोड स्थित ए. बी. कलेक्शन सेन्टर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिला मंत्री, पूर्व पार्षद एवं सभापति रहे श्री हिम्मत डांगी का जन्म दिन उनके मित्रों, पार्टीजनों व भारतीय गौरक्षा टीम द्वारा हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया।
भारतीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी शाकिर हुसैन गढवी, वरिष्ठ नेता सलीम भाई रेडिमेड, अजीजुल्लाह खान खालिद, राजाराम तंवर, उज्जैन संभाग प्रभारी शकील खान नूरानी, जिला प्रभारी जुल्फिकारशाह, जिला मिडिया प्रभारी मिर्जा आबिद बेग पत्रकार, देवीदास परनानी, अर्जून रगेरा छोटू भाई, मनमीत सिंह गुड्डू, हमीद भाई जनरेटर, हमीद मीर, शकील खान नूरानी, जुनेद शाह, तनवीरशाह कमलेश रेकवार, मोहम्मद हुसैन, अरमान आदि ने वरिष्ठ नेता हिम्मत डांगी का हार फूल पहनाकर व साफा बांधकर तहेदिल से इस्तकबाल किया। इस मौके पर श्री डांगी ने सभी उपस्थितजनों का सम्मान सत्कार के प्रति आभार व्यक्त किया।
उपस्थित जनों ने हिम्मत भाई के मधुर व्यवहार व पार्टी समर्पण की भावना की प्रशंसा की व जन्म दिन की बधाई दी। इस अवसर पर महिला नेत्री किरण मण्डोवरा, उषा कुमावत सी.आर.पी.एफ. शकुन्तला आदि ने भी हिम्मत डांगी का हार फूल भेंटकर स्वागत किया व जन्मदिन की मुबारकबाद पेश की.। यह जानकारी भारतीय गौरक्षा मिडिया प्रभारी मिर्जा आबिद बेग ने दी।
Post your comments