महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ सितम्बर ;अभी तक; लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने भाजपा नेत्री श्रीमती जयश्री राम कोटवानी को नगरपालिका मंदसौर में सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है। जयश्री बतौर सांसद प्रतिनिधि 7 सितंबर को होने वाले नपा सम्मेलन में शिरकत करेंगी। वे नगरपालिका अध्यक्ष श्री राम कोटवानी की धर्मपत्नी हैं, साथ ही भाजपा संगठन, महिला मोर्चा के आयोजनों मे लंबे समय से सक्रिय हैं। वे जनहित के मुद्दों को लेकर सम्मेलन में अपनी बात रखेंगी।
उनकी नियुक्ति पर नपा के उपाध्यक्ष सुनील महाबली, सभापतियों विद्या पुखराज दशोरा, निरांत बग्गा, संध्या अरुण शर्मा, रेखा राजेश सोनी, अंगूरबाला अशोक कर्नावट, दीपिका निलेश जैन, नरेंद्र बारिया, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसेडर विजय शर्मा ‘पोपट’ समेत स्टॉफ ने भी बधाई, शुभकामनाएं दी है। इससे पहले सांसद श्री गुप्ता ने सीएमओ प्रेमकुमार सुमन के नाम पत्र जारी करते हुए 7 सितंबर को होने वाले नपा सम्मेलन में उनके प्रतिनिधि के तौर पर जयश्री कोटवानी की उपस्थिति का उल्लेख किया है।
Post your comments