महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ सितम्बर ;अभी तक; भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मन्दसौर दौरे पर आ रहे कमलनाथ से मिलने का समय मांगा है । इस आशय में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हीतेश शुक्ला ने कमलनाथ को पत्र मेल भेजा है और ट्विटर पर भी कमलनाथ और कांग्रेस को टैग कर पोस्ट किया है ।पत्र में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हीतेश शुक्ला ने कमलनाथ को संबोधित करते हुए कहा हैं कि विदित हुआ है कि 30 सितम्बर को आपका मन्दसौर जिले में सुवासरा उपचुनाव को लेकर आगमन हो रहा हैं । आपका स्वागत है। आपसे आग्रह है कि मन्दसौर जिले का ही नही प्रदेश के युवाओं के मन मे कुछ प्रश्न है जिनके उत्तर चाहते है। आशा है चुनाव है तो आप उत्तर अवश्य देंगे । सत्ता हथियाने के लिए माँ गंगा का जल हाथ मे लेकर प्रदेश की जनता युवाओं किसानों को वचन दिये । लेकिन सत्ता में आते ही कुछ नकार दिए । कुछ से मुंह मोड़ लिया । कुछ को कागजी प्रक्रिया में इतना उलझाया की जनता किसान युवा बेरोजगार उलझ कर रह गए । वैसे तो कई प्रश्न है । लेकिन मन्दसौर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा आपके मन्दसौर आगमन पर आपसे भेंट कर कुछ प्रश्नों के उत्तर चाहता है । मुझे आशा ही नही बल्कि पूरा विश्वास है कि जिले के युवाओं के प्रतिनिधि मंडल को आप मीडिया की उपस्थिति में मिलने का समय प्रदान करेंगे। उनके प्रश्नों के उत्तर अवश्य देंगे । ना कि आग्रह को उसी तरह अनसुना अनदेखा करेंगे जैसा आपने अपने ही वचनों और प्रदेश की जनता के साथ मुख्यमंत्री बनते किये थे ।
शुक्ला ने कहा कि समय न देकर आप जिले के युवाओ के आग्रह को अनदेखा अनसुना कर उन्हें अपमानित नही करेंगे । शुक्ला ने पत्र की प्रतिलिपि कमलनाथ और कांग्रेस के अधीकृत ट्विटर पर पोस्ट के साथ e mail भेजा भी है । इसी तारतम्य में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा पत्र की कॉपी जिला कांग्रेस अध्यक्ष को भी सौंपेगा । उन्होंने पत्र में आशा जताई कि कमलनाथ युवाओं के प्रश्नों से भागेंगे नही मिलने का समय अवश्य देंगे । मिलने का समय नही देना अर्थात युवाओ और जनहित के मुद्दों से भागना मानेंगे ।
Post your comments