महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ फरवरी ;अभी तक; भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत की मन्दसौर शाखा के वर्ष 2022-23 की वार्षिक बैठक, होली मिलन समारोह एवं शाखा के निर्वाचन प्रेम रेस्टोरेंट मंदसौर में श्री सुनील सिंहल भाविप. रीजनल सेक्रेटरी सेवा, श्री घनश्याम पोरवाल प्रांतीय महासचिव एवं श्री राजेश गट्टानी विवेकानंद नीमच, निर्वाचन अधिकारी सह पर्यवेक्षक व शाखा संरक्षण डॉ. क्षितिज पुरोहित के सानिध्य में संपन्न हुई । दीप प्रज्ज्वलन, वंदेमातरम् व अतिथि सत्कार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । स्वागत भाषण शाखा अध्यक्ष श्रीमती नीतू-संजय मेहता ने शाखा के वार्षिक प्रतिवेदन के साथ स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया ।


