भारत विकास परिषद शाखा मन्दसौर के निर्वाचन संपन्न, अजय शर्मा (अध्यक्ष)

6:36 pm or February 28, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर  २८ फरवरी ;अभी तक;   भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत की मन्दसौर शाखा के वर्ष 2022-23  की वार्षिक बैठक, होली मिलन समारोह एवं शाखा के निर्वाचन प्रेम रेस्टोरेंट मंदसौर में श्री सुनील सिंहल भाविप. रीजनल सेक्रेटरी सेवा, श्री घनश्याम पोरवाल प्रांतीय महासचिव एवं श्री राजेश गट्टानी विवेकानंद नीमच, निर्वाचन अधिकारी सह पर्यवेक्षक व शाखा संरक्षण डॉ. क्षितिज पुरोहित के सानिध्य में संपन्न हुई । दीप प्रज्ज्वलन, वंदेमातरम् व अतिथि सत्कार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।   स्वागत भाषण शाखा अध्यक्ष श्रीमती नीतू-संजय मेहता ने शाखा के वार्षिक प्रतिवेदन के साथ स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया ।
                                   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुनील सिंहल, नीमच ने भारत विकास परिषद की कार्यशैली को समझने व उसके अनुरूप कार्य करने को कहा, परिषद से जुड़ने का मुख्य उद्देश्य ‘सेवा’ है । क्षेत्र में समय अनुकुल जो भी आवश्यतानुसार सेवा कार्य हो, किये जा सकते है । व कहा कि पुराने सदस्यों से संपर्क कर उन्हें पुनः परिषद से जोड़ने का आग्रह किया । प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल ने भाविप के केन्द्रीय कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान कर, परिषद के पाँच सूत्र- सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण पर प्रकाश डाला ।  निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल गट्टानी ने निर्वाचन संबंधी नियम व जानकारी प्रदान कर निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण कर अध्यक्ष पद हेतु अजय शर्मा, सचिव पद हेतु डॉ. आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद हेतु डॉ. नवीन चौधरी को नवीन सत्र 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नवीन सदस्यों का सम्मान कर उन्हें परिषद परिवार में सम्मिलित किया गया ।
                                नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय शर्मा ने अपनी अभिलाषा व्यक्त कर, परिषद परिवार ने जो विश्वास व्यक्त किया उसको पूरा करने का प्रयास कर, मन्दसौर नगर में भारत विकास परिषद माध्यम से कई सेवा कार्य किये जावेंगे ।
                               अंत में कोषाध्यक्ष श्रीमती मितीका-निखिल का दलिया व सचिव श्रीमती प्रीति-राकेश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रांतीय पदाधिकारी एडवोकेट देवेन्द्र मरच्या  द्वारा किया गया । उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारियों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर उनका स्वागत किया गया ।