महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ फरवरी ;अभी तक; भारत स्काउट गाइड संभाग उज्जैन के सभी जिलों नीमच, मंदसौर ,रतलाम, आगर, उज्जैन ,शाजापुर ,देवास के प्रमुख पदाधिकारियों और सचिवों ,संगठन आयुक्त, जिला कोषाध्यक्ष ,बुडवेजर एवं वरिष्ठ स्काउटर गाइडर की बैठक का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय आगर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंदसौर जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी ,जिलाध्यक्ष आगर करण सिंह यादव ,जिला आयुक्त आगर सत्यनारायण शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट आगर अभिलाष कुमार चतुर्वेदी ,वरिष्ठ काउटर सदाशिव वर्मा, डॉक्टर बालेंद्र श्रीवास्तव ,जिला आयुक्त रोवर मंदसौर एनडी वैष्णव ,जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर रामचंदानी प्रधान संपादक पाताल लोक मंदसौर ,जिला गाइड कमिश्नर मंदसौर सलमा शाह सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्काउट के जनक एवं गाइड की जनक लार्ड बेडेन पावेल और लेडी एलगिन पावेल के चित्र को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्चात स्वागत भाषण एवं स्काउट गाइड में हो रहे बदलावों पर मंदसौर जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव ने प्रकाश डाला की उज्जैन संभाग से जो शासकीय शिक्षकों को एएसओसी और डीओसी बनाने की जो शुभ शुरुआत हुई है उसे आगे भी जारी रखा जाए ताकि भारत स्काउट गाइड और वर्तमान में जिस आर्थिक कमी का सामना कर रहा वो ना करना पड़े और जिले में जो वरिष्ठ स्काउटर /गाइडर है उन्हें इन पदों पर कार्य करने का मौका मिलेगा तो उनमें भी उत्साह का संचार होगा उन्हें भी सम्मान मिलेगा और राज्य मुख्यालय पर आर्थिक भार भी नहीं आएगा जिला मुख्य आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी ने इस बदलाव पर खुशी व्यक्त की और वैष्णव के विचारों से सहमत होते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अधिक से अधिक ध्यान दे जाने का आग्रह किया ।
वही मंदसौर जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी ने भी स्काउटर गाइडर और पदाधिकारियों से भौतिक आध्यात्मिक दृष्टि से जोड़ने और जन जन तक इस आंदोलन को पहुंचाने के लिए रूपरेखा प्रस्तुत की ,सबसे वयोवृद्ध एवं वरिष्ठ स्काउटर सदाशिव वर्मा ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन नवनियुक्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त डॉ. सुरेश पाठक ने किया यह भी रहे उपस्थित । चंद्रसेन गोराना, कैलाश व्यास, जगदीश डोडिया, मनोज पटेल, कीरत सिंह बुंदेला,दीपक शर्मा,सुरेश मालवीय, लखन राजपूत, मनोज उपाध्याय, जितेन्द्र मंडलोई उमेश श्रीवास्तव, श्रीमती सावित्री मालवीय ,श्रीमती किरण त्रिवेदी, मनोज शर्मा, कालूराम वर्मा, निर्भयसिंह यादव,प्रहलाद सिंह तोमर,भेरूलाल ओसारा, मो.सईद रामसिंह बनिहार अंगूरबाला खमोरा, श्रीमती इंदिरा राजोरा आदि। उक्त जानकारी स्काउट जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी ।