महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ सितम्बर ;अभी तक; भावसार सखी ग्रुप मंदसौर द्वारा सर्वपितृ अमावस के उपलक्ष्य में वृद्ध एवं गरीब लोगों के लिए भोजन के टिफिन बांटने का कार्यक्रम रखा गया। ग्रुप के सभी मेंबर्स ने अपने-अपने घरों से टिफिन तैयार करके वात्सल्य धाम (वृद्धाश्रम) में खाना खिलाया। साथ ही सूखा नाश्ता जैसे फल, बिस्किट,नमकीन एवं मिठाई का भी वितरण किया।
जो सखियां वात्सल्यधाम नहीं आ पाई उन्होंने अपने-अपने टिफिन अपने घर के ही आसपास गरीब एवं जरूरतमंदों को वितरित किए। कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। साथ ही सभी वृद्ध जनों को मास्क भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्म उत्सव भी केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर ग्रुप के समस्त सदस्यों सोनु भावसार, अर्चना भावसार, बीना भावसार, अर्चना भावसार, ज्योति केवड़ा, शिवानी भावसार, मोनिका भावसार, किरण भावसार, अनीता भावसार, शीतल भावसार, सोना भावसार, सोनाली भावसार, शैली भावसार, राधिका भावसार, रश्मि भावसार, वर्षा भावसार, रानी भावसार सभी का पूर्ण सहयोग रहा।
Post your comments