भिण्ड से डॉ. रवि शर्मा
23 सितम्बर,अभीतक – भिण्ड जिले में आज को 138वें दिन कोरोना के अब तक के सबसे अधिक 49 मरीज मिले है। मरीजो की संख्या में अचानक हुई बढोतरी बदलते मौसम को बताया जा रहा है। इतनी तादात में संक्रमितो की संख्या मिलने से खतरा अब कम्युनिटी की ओर बढ रहा है। कोविड-19 के कुल मरीजो का आंकडा बढकर 887 तक पहुंच गया है,जिसके 164 एक्टिव हैं। इसके साथ ही 6 पुराने मरीज ठीक भी हुए, जिन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी है। बुधवार को 253 लोगो के सैंपल की रिपोर्ट आनी है। पॉजिटिव मिले लोगो में सवस्वती नगर वार्ड 35 के 24 वर्षीय, युवक, इसी वार्ड में 37, 40, 23 वर्षीय महिला, 11 साल की बालिका, 29 साल की महिला, 14 साल की किशोरी, 36 वर्ष की महिला, जोशी नगर में 40 साल का युवक,वार्ड 13 सदर बाजार में 31, 48, 30 वर्षीय युवक, 19 साल की युवती, 18, 48, 58, 12 साल का किशोर, हाउसिंग कॉलोनी में 58 साल, 30 वर्ष का युवक, झांसी मोहल्ला में 32 साल का युवक, बंगला बाजार में 30 साल का युवक, वार्ड 10 में 30 साल की महिला, 14 साल की किशोरी,16 साल की किशोर, 35, 50, 60 साल का युवक, रबियापुरा मेहगांव में 10 साल का किशोर, इसी गांव में 85 साल की महिला, वार्ड 8 मेहगांव में 15 साल का किशोर, पडकौली में 62 साल का युवक, बघोरा में 53 साल का युवक,मेहगांव जनपद में 25 मरीज कोरोना संक्रमित मिले है।
Post your comments