महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० मई ;अभी तक; जिले के मल्हारगढ़ तहसील के गरनाई माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं आदर्श शिक्षिका श्रीमती ललिता सिसोदिया ने इस तिलमिलाती भीषण गर्मी में पक्षियों को प्यास से बचाने के लिए क्षेत्र के गॉव संजीत, पुलिस थाना नाहरगढ़, गोशाला,हास्पिटल, आंगनबाड़ी,पंचायत भवन,मगराना, बांसखेड़ी ,गरनाई, नाहरगढ़ तथा मंदसौर में भी कई जगह जगह पक्षियों के पीने के पानी के लिए सकोरे वितरण किए तथा उन्हें जगह-जगह स्वयं साथ में भी रहकर लगवाए ओर उनके अंदर पानी की व्यवस्था करी आपकी इस निस्वार्थ सेवा से पक्षियों को पानी मिलेगा तथा गर्मी से उनके मन को राहत मिलेगी।
श्रीमती सिसोदिया द्वारा भीषण गर्मी में किये गए कार्यो से प्रभावित होकर उनके साथ अन्य लोग भी इस अभियान में हाथ जुटा रहे है ताकि पक्षियों को इस गर्मी में पानी मिल सके।